Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जालंधर में पकड़ा कश्मीरी आतंकी सुहेल डेराबस्सी में रहता था, पुलिस ने की चेकिंग

0
113

डेराबस्सी. आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जालंधर में पकड़े गए तीन कश्मीरी स्टूडेंट्स का सरगना साथी सुहेल अहमद भट्ट डेराबस्सी की गुलमोहर सिटी के एक फ्लैट में कश्मीरी स्टूडेंट्स के साथ रहता था। वह लालडू के यूनिवर्सल इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक सेकंड ईयर का स्टूडेंट भी है, लेकिन बीते कुछ महीने से कॉलेज नहीं जा रहा था। मंगलवार को मोहाली पुलिस ने फ्लैट में रेड की तो यहां पर ताला जड़ा था और सभी कश्मीरी स्टूडेंट्स गायब थे।

इससे पहले भी पुलिस यूनिवर्सल कॉलेज से सुहेल समेत कश्मीरी स्टूडेंट्स के बारे में मैनेजमेंट से जानकारी जुटा चुकी है। इन्होंने बताया कि सुहेल सेकंड ईयर का स्टूडेंट था, लेकिन बीते सेमेस्टर से कॉलेज नहीं आ रहा था। उसके बाकी साथी कॉलेज अटेंड कर रहे थे। कॉलेज में 100 से अधिक कश्मीरी स्टूडेंट्स पढ़ते हैं।

डीएसपी तेजिंदर सिंह संधू की अगुवाई में जब टीम पहुंची तो फ्लैट पर ताला लगा था। पुलिस ने ताले की चाबी लगवाकर उसे खुलवाया। कमरों की तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है।जालंधर में तीनों स्टूडेंट्स के पकड़े जाने के बाद यहां फ्लैट में रहने वाले 8 से 10 स्टूडेंट्स पुलिस पूछताछ के डर से कहीं गायब हो गए हैं।

कॉलेज से मिले रिकाॅर्ड में उन्हें पता चला था कि सुहेल भट्ट व उसका चचेरा भाई युनिवर्सल कॉलेज में पढ़ते थे। सुहेल यहां अक्सर आता-जाता था, लेकिन कॉलेज में उसकी अटेंडेंस नदारद मिली। जबकि उसके साथी रेगुलर कॉलेज आ रहे थे। जालंधर केस के बाद से वे भी कॉलेज नहीं जा रहे और अपना ठिकाना भी बदल चुके हैं। डीएसपी ने बताया कि थ्री बेडरूम फ्लैट उन्होंने किराए पर ले रखा था। इसे जिस ब्रोकर से लिया था, उसने स्टूडेंट्स की पुलिस से वेरीफिकेशन भी कराई हुई थी।

9 अक्टूबर को पकड़े थे तीन आरोपी :जालंधर में 9 अक्टूबर को सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से कश्मीरी आतंकी गुट अंसार-गजवत-उल-हिंद (एजीएच) के तीन सदस्यों गिरफ्तार किए गए थे। इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में मारे गए छापे में इनके कब्जे से एक किलो विस्फोटक, एक एके-47, इसके 51 कारतूस, एक पिस्टल और इसकी दो मैगजीन बरामद की गई थी।

गिरफ्तार आतंकी जाहिद गुलजार पुत्र गुलजार अहमद रादर निवासी राजपोरा, पुलवामा, मोहम्मद इदरीश शाह उर्फ नदीम, निवासी पुलवामा और यूसुफ रफीक भट्ट, नूरपुरा, पुलवामा हैं। इनसे पूछताछ के बाद सुहेल भट्‌ट को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक सुहेल ने ही हथियारों व विस्फोट का प्रबंध किया था। कश्मीर से लाए गए सुहेल को पुलिस ने 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया था।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

इस फ्लैट में रहते थे।