कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि रक्षा खरीद राजनीति का विषय नहीं हो सकता और सीतारमण रक्षा मंत्रालय परिसर का इस्तेमाल राजनीतिक छींटाकसी के लिए कर रही हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘राफेल विमानों की खरीद को पर्दा डालने की बार बार कोशिश और पारदर्शिता के पूरी तरह अभाव के जरिए मोदी सरकार ने राष्ट्रीय हितों और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.’
सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी सरकार विमान की कीमत क्यों छिपा रही है? उन्होंने पूछा कि क्या यह सच है कि संप्रग सरकार ने 526 करोड़ रुपये प्रति विमान की कीमत पर बातचीत की थी, जबकि मोदी सरकार ने एक विमान की 15,70.80 करोड़ रुपये की कीमत तय की है?