भारत के कई राज्यों में बुधवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए.
रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5
भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई. भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के ऋषिकेश से 90 किलोमीटर दूर रुद्रप्रयाग में धरती से 30 किलोमीटर अंदर था.
उत्तराखंड के कई जिलों में तेज भूकंप झटके महसूस किए गए. बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में सबसे ज्यादा तेज झटके महसूस हुए. यहां पर करीब 10 से 12 सेकेंड तक भूकंप का प्रभाव रहा. भारतीय समयानुसार 8.49 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, देहरादून, चमोली, टिहरी, रामनगर और उत्तर प्रदेश के मथुरा, सहारनपुर और मेरठ में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हिमाचल प्रदेश में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और जान बचाने के लिए अपने-अपने घरों से बाहर भागे.
किसी नुकसान की खबर नहीं
भूकंप के कारण फिलहाल जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण सब कुछ सामान्य है.
गौरतलब है कि हिमालयी क्षेत्र का हिस्सा उत्तराखंड ‘हाई सिस्मिक जोन’ में आता है यानी यहां बड़े भूकंप आने की आशंका हमेशा बनी रहती है.